Breaking News

Breaking News
Loading...

तालाब में नहाने गए एक नौवीं कक्षा के छात्र की डूबने से हुई मौत।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत वारिश जोत इलाके में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक नौवीं कक्षा का छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम शुभदीप राय (15) है। 

मिली जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर पांच दोस्त पानीटंकी के वारिश जोत इलाके के तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। अचानक उनमें से एक पानी में डूब गया तो बाकी दोस्त चिल्लाने लगे। 

बाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू की। खबर मिलते ही एसएसबी, खोरीबाड़ी पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। 

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने