Breaking News

Breaking News
Loading...

 

हिरण के सिंग के साथ एक युवक गिरफ्तार।

सिलीगुड़ी : हिरण के सिंग के साथ वन विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी का नाम राकेश बराइक ( 25 ) है । 

जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर सुकना वन विभाग स्क्वॉयड 1 के रेंजर दीपक रसाईली ने अपनी टीम के साथ मिलनमोड़ बजार इलाके में अभियान चलाया । 

इधर , संदेह के आधार पर जब आरोपी राकेश की तलाशी ली गयी । उसके पास से हिरण के सिंग का एक छोटा सा हिस्सा बरामद हुआ । जिसे बेचने के लिये वो बाजार में घूम रहा था । 

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरसात में लेकर पूछताछ शुरू की । इस दौरान आरोपी के बताये गये जगह से हिरण के दो और सिंग बरामद किया गया । 

जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । सुकना स्क्वॉयड 1 सूत्रों के अनुसार जंगली जीव जंतुओं के देहांश तस्करी करने के पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है । 

जिसका पर्दाफाश करने के लिये वन विभाग की टीम जुट गयी है । दूसरी तरफ , इस विषय पर रेंजर दीपक रसाईली ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर 

उनकी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है । आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है । सुकना स्क्वॉयड की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने