खोरीबाड़ी : तेंदुए के अचानक हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना खोरीबाड़ी प्रखंड के बुरागंज फूलबाड़ी चाय बगान संलग्न इलाके की बताई जा रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात बुरागंज के गुआबाड़ी निवासी झुरू सिंह नामक व्यक्ति पे तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमे वे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति पानीटंकी से काम करने के बाद शाम को मोटर साइकिल से घर के लिए फूलबाड़ी चाय बागान की सड़क से गुजर रहा था।
उसी समय नदी से सटे चाय बागान इलाके से एक तेंदुआ निकल आया और अचानक से उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति झुरु सिंह ने कहा कि इलाके में तेंदुआ का खौफ बढ़ रहा है।
पक्की सड़क से गुजरते समय तेंदुआ अचानक चाय बागान से कूद कर आया और मेरे ऊपर हमला कर दिया। मैंने किसी तरह मोटर साइकिल तेज भगाई और घर की ओर आ गया।
परिजनो ने तुरंत मुझे खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे तेंदुए के पंजे से मेरी पैर जख्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुझे छोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें