Breaking News

Breaking News
Loading...

 

इंतजार हुआ खत्म, नक्सलबाड़ी स्टेशन पर कंचनकन्या एक्सप्रेस का होगा ठहराव।

नक्सलबाड़ी: लंबे इंतजार के बाद  कंचनकन्या एक्सप्रेस का नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर नया ठहराव शुरू हो गया है । 

दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने शनिवार को सियालदह - अलीपुरद्वार जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस के नए ठहराव का उद्घाटन किया । 

इस अवसर पर माटीगाड़ा - नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन , एडीआरएम संजय चिलवारवार , नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के सदस्य और रेलवे के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे । 

एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बताया कि कंचनकन्या एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर एक माह के लिए नक्सलबाड़ी स्टेशन में ठहराव होगा । 

टिकट बिक्री और यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए अन्य ट्रेन के ठहराव पर विचार किया जाएंगे । वहीं , सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि नक्सलबाड़ी स्टेशन एक ऐतिहासिक स्टेशन है । 

लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कंचनकन्या का ठहराव दिया गया । इससे आम लोगों स्थानीय व्यवसायियों , यात्रियों और नेपाल के छात्रों को लाभ होगा ।

Post a Comment

और नया पुराने