खोरीबाड़ी : बिजली विभाग की घोर लापरवाही। स्कूल के मैदान में लगे खंभे के तारों में दौर रही है बिजली। एक छात्र को लगा बिजली का झटका। पड़ोसियों के हस्तक्षेप से किसी तरह छात्रा को बचाया गया। घटना खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी जमातुल्लाह प्राथमिक विद्यालय में हुई।
स्कूल अभी गर्मी की छुट्टी के लिए बंद है। कुछ सप्ताह पहले विद्युत विभाग की ठेका कंपनी ने क्षेत्र में बिजली के पुराने केबल को बदलकर एरियल बंच्ड केबल लगाने का काम शुरू किया था। बिजली के नए खंभे को सहारा देने के लिए स्कूल परिसर में केबल बिछा दी गई है।
आज सुबह जब पड़ोसी के बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे। तभी छठी कक्षा की छात्रा सुभाश्री सिंह ने तार को छू लिया और चीखने लगी। बच्चों की चीख पुकार पर एक राजमिस्त्री ने अपने हाथों में प्लास्टिक लपेट कर बच्चे को छुड़ाया और बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
सुभाश्री को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। खबर मिलते ही खोरीबाड़ी विद्युत वितरण कंपनी के स्टेशन प्रबंधक बिस्वजीत दत्ता व बिजली विभाग का काफिला मौके पर आ गया। बिजली कर्मी बिजली लाइनों की जांच करते हैं और बिजली काट देते हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बीमार छात्र के घर जाकर पूछताछ की और बिजली लाइन की मरम्मत शुरू कर दी। स्कूल के शिक्षक नरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि स्कूल बंद है। बड़ी दुर्घटना हो सकती थे। स्कूल के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने स्कूल के मैदान से बिजली के खंभे को हटाने की मांग की। बिजली विभाग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें