खोरीबाड़ी : पूरे प्रदेश की तरह खोरीबाड़ी प्रखंड के सारा भारत कृषक सभा की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से खोरीबाड़ी बीडीओ को 100 दिन का बकाया,
100 दिन का काम सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सारा भारत कृषक सभा की दार्जिलिंग जिला कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने
खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला कर बीडीओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया। माकपा के दार्जिलिंग जिला समिति के सचिव समन पाठक, क्षेत्र समिति के सचिव बादल सरकार, रामकुमार छेत्री,
किसान परिषद के नेता तुफान डे और अन्य सदस्य भी जुलूस में शामिल हुए। बाद में, खोरीबाड़ी कदमतला चौराहे पर धरना प्रर्दशन किया गया।
जिला समिति सचिव झरेन रॉय ने धरना प्रर्दशन करते हुए कहा कि मूल रूप से 100 दिन का कार्य शीघ्र चालू करने, बकाया भुगतान, रिवर क्वेरी परमिट,
मिड डे मिल के श्रमिक भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर हम ने आज यह ज्ञापन दिया है। बीडीओ ने हमें कोई आश्वासन नहीं दिया, हमने इससे पहले भी बीडीओ को अपना ज्ञापन दिया था।
लेकिन इस बार 15 दिनों के भीतर बकाया पैसा और काम शुरू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हम एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें