Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भाई द्वारा अपने ही भैया की हत्या, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज पंचायत के सचिनचंद्र चाय बागान दीपा लाईन इलाके में एक भाई द्वारा अपने ही भैया को हत्या करने की मामला प्रकाश में आया है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम किशोरी उरांव अपने भाई कृष्ण उरांव के घर जाकर जबरदस्ती साईकिल व मोबाईल लेने की कोशिश करने लगा। 

इस बीच कृष्ण उरांव अपने भैया किशोरी उरांव के सर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया। सर पर चोट लगने से घटना स्थल पर ही किशोरी उरांव की मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। 

वहीं दूसरी ओर पुलिस कृष्ण उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को गिरफ्तार युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस गिरफ्तार युवक को पांच दिन की रिमांड पर लेकर आगे की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने