सिलीगुड़ी : घटना न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के इलाके की है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कटिहार मंडल के एडीआरएम संजय चिलवारवार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पता चला है कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जंक्शन की ओर जा रही थी। घटना न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई बताई जा रही है।
रेलकर्मियों ने ट्रेन को लाइन तक लाने का काम अभी से शुरू कर दिया है। इस घटना के कारण ट्रेन की आवाजाही अस्थायी रूप से बाधित हो गई।
एक टिप्पणी भेजें