Breaking News

Breaking News
Loading...

 

आदिवासी सेंगेल अभियान दार्जिलिंग जिला कमिटी ने राजमार्ग अवरोध कर किया विरोध प्रदर्शन।

नक्सलबाड़ी : सरना धर्म कोड देने, परेशनाथ पहाड़ को जैनियों से मुक्त कर आदिवासियों को लौटाने, अंडमान और असम में आदिवासियों को एसटी का दर्जा देने, 

माझी परगना में लोकतंत्रीकरण और संविधान लागू करने की मांग में और कुर्मी महतो को एसटी अनुसूची में शामिल करने के विरोध में पूरे राज्य के अलावा 

फांसीदेवा के घोषपुकुर में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा हाथीघिस्सा एशियन हाईवे -2  पर आदिवासी सेंगेल अभियान दार्जिलिंग जिला कमिटी ने राजमार्ग अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। 

आज संगठन के सदस्य हाथों में तीर-धनुष लेकर सड़क जाम में शामिल हुए। सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया। 

वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिये दार्जिलिंग जिला पुलिस के एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

इस संबंध में जिलाध्यक्ष रेणुका मार्डी ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जायेगा। 

इसके अलावा पूरे मामले को लेकर 30 जून को कोलकाता में ब्रिगेड अभियान भी चलाया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने