खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड इलाके में सरकारी जमीन चिन्हित कर सरकार को सौंपने के उद्देश्य से शुक्रवार को खोरीबाड़ी प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद उपसभाधिपति रूमा रेशमी एक्का, महकमा सदस्य किशोरी मोहन सिंह, महकमा परिषद विपक्षी नेता अजय उरांव, खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन,
बीएलआरओ क्लेमेंट खिस्टफर भूटिया, पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिंह सहित अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान महकमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह ने कहा महकमा के प्रत्येक प्रखंड की भांति खोरीबाड़ी प्रखंड की सरकारी भूमि को चिन्हित कर उक्त जमीन बोर्ड लगाकर सरकार को सुपुर्द किया जायेगा।
साथ ही आने वाले दिनों में किसी क्षेत्र में कोई समस्या होने पर जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि वह बीएलआरओ या बीडीओ को सूचित करें।
एक टिप्पणी भेजें