खोरीबाड़ी : जगत बंधु यंग स्पॉटिंग क्लब पानीटंकी में रविवार को शिबा पॉलीक्लिनिक शिव मंदिर की ओर से पानीटंकी जगत बंधु स्पॉटिंग क्लब के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आज करीब 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिबा पॉलीक्लिनिक के मैनेजर बाबा मुखर्जी ने बताया शिबा पॉलीक्लिनिक के द्वारा जगत बंधु यंग स्पॉटिंग क्लब पानीटंकी के सहयोग से
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फिजिशियन व गायनोकोलोजिस्ट चिकित्सक का व्यवस्था किया गया था।
उन्होंने बताया जगत बंधु यंग स्पॉटिंग क्लब पानीटंकी का अच्छा सहयोग रहा। शिबा पॉलीक्लिनिक की ओर से भविष्य में और अन्य चिकित्सकों को लेकर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया उक्त चिकित्सा शिविर लगभग 150 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं जगत बंधु यंग स्पॉटिंग क्लब के अध्यक्ष गोपाल बर्मन ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोग
स्वास्थ्य जांच कराने में असमर्थ होते हैं। मद्देनजर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा क्लब की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य किए जाते हैं।
वहीं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन को लेकर लोगों ने पॉलीक्लिनिक तथा क्लब का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें