Breaking News

Breaking News
Loading...

 

बाजार को हटाए जाने पर व्यापारियों और किसानों ने बतासी राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर किया विरोध प्रदर्शन।

खोरीबाड़ी : ऐतिहासिक बाजार को हटाए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए व्यापारियों और किसानों ने बतासी में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया।  

बतासी में थोक बाजार नहीं लगने से नाराज किसानों ने शनिवार को बतासी में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर सब्जियां फेंककर विरोध जताया। 

इस दौरान किसानों ने कहा कि हमारी थोक मंडी सप्ताह में 2 दिन लगती है, परंतु पूर्ण रूप से हाट नहीं लगने के कारण आज हम फसल नहीं बेच सके। 

हालांकि इस पर प्रशासनिक बैठक हुई, लेकिन कुछ बेईमान व्यवसायियों को फिर परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग किया की 2 दिवसीय थोक बाज़ार यहां लगाएं। 

वहीं सड़कों पर अवरोध के कारण यातायात बाधित रहा।  सूचना पाकर खोरीबाड़ी पुलिस और खोरीबाड़ी ट्रैफिक मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर किसानों ने सड़क जाम हटा लिया। 

Post a Comment

और नया पुराने