Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी हाथीघिसा में एक आदिवासी व्यक्ति की मौत को लेकर इलाके में तनाव का माहौल।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी हाथीघिसा में एक आदिवासी व्यक्ति की मौत को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। आदिवासी समुदाय के लोगों ने एशियन हाईवे -2 को अवरोध कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को विजय नगर चाय बागान इलाके के सुधीर नागासिया नामक एक व्यक्ति अपने बीमार बेटे को लेकर नक्सलबाड़ी अस्पताल की ओर जा रहे थे। 

उस समय एक युवक ने उनके वाहन को रोक कर उन्हें बुरी तरह पीटा। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें नक्सलबाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। 

वहां से व्यक्ति को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने रात में ही नक्सलबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। 

इसके बाद घटना को लेकर मंगलवार सुबह इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने 

नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा के पास एशियन हाईवे -2 को जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कई घरों में तोड़फोड़ कर घर को आग के हवाले कर दिया गया। 

घटना के मद्देनजर पुलिस तत्परता दिखाते हुए आरोपी राधा राय को बतासी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने