खोरीबाड़ी : एकान्नाबर्ती एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से खोरीबाड़ी स्थित फूलबाड़ी चाय बागान में श्रमिकों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
गुरुवार को फूलबाड़ी चाय बागान अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दार्जिलिंग जिला मैदानी अध्यक्ष पपिया घोष, सिलीगुड़ी मंडल परिषद अधिकारी किशोरी मोहन सिंह,
बुरागंज ग्राम पंचायत प्रमुख अनीता रॉय, एकान्नाबर्ती संगठन सदस्य सुष्मिता सेनगुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। एकान्नाबर्ती संस्था की सदस्य
सुष्मिता सेनगुप्ता ने बताया कि कई दिनों से हम चाय बागानों के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रहे हैं।
हालांकि, हम संगठन की ओर से अधिक उपचार की सुविधा के लिए एक महीने में 3 शिविर आयोजित करेंगे। चिकित्सा सेवा पाकर संगठन कर्मियों में खुशी का माहोल है।
एक टिप्पणी भेजें