Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी लायंस क्लब और नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन ने संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। 

नेत्र परीक्षण शिविर में लायंस क्लब की ओर से लायन अनिल साहा, लायन श्यामल जोरदार, लायन नरेन्द्र प्रसाद, 

लायन पवन कुमार अग्रवाल, लायन देवप्रसाद भौमिक, लायन कौशिक आचार्यजी एवं कृष्णा दास सहित अन्य उपस्थित थे। 

उक्त नेत्र जांच शिविर में विभिन्न नेत्र समस्याओं से ग्रसित 34 मरीजों ने चिकित्सक से अपनी आंखों की जांच करायी। 

उनमें से 11 को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया था और 10 को सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय ने ऑपरेशन के लिए भेजा गया। 

बताया की शिविर में मरीजों को किफायती कीमत पर चश्मा उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही इस शिविर में 34 मरीजों की शुगर की जांच भी की गयी।

Post a Comment

और नया पुराने