Breaking News

Breaking News
Loading...

 

103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। तस्करी से पहले भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी गौरसिंग जोत से ब्राउन शुगर बरामद के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान सन्नी ठाकुर (23) और विजय दास (23) के रूप में हुई हैं। 

दोनो आरोपी पानीटंकी गौरसिंग जोत का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पानीटंकी के गोरसिंग जोत स्थित काली मंदिर इलाके से एक निजी WB 74 AY 9688 नंबर की चार पहिया वाहन को तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।  

बाद में गिरफ्तार लोगों के साथ जब्त वाहन को खोरीबाड़ी थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम कारवाही करते हुए गिरफ्तार दोनों को सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पूरे घटना की जांच कर रही है खोरीबाड़ी थाना पुलिस।

Post a Comment

और नया पुराने