खोरीबाड़ी : आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं अपने पुलिस बलों को जान कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा के द्वारा गुरुवार को कालाराम हाई स्कूल रानीडंगा के 20 बच्चों को भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को पानीटंकी एवं भातगांव चेक पोस्ट में सशस्त्र सीमा बल के कार्य व सीमा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही सीमा चौकी भातगांव में स्कूली बच्चों के लिए हथियारों एवं उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन कर सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों एवं उपकरणों के बारे में अवगत कराया गया।
बच्चों ने सीमा पर जाकर बॉर्डर पिलर को देखा एवं वहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। छात्र- छात्राओं ने सीमा भ्रमण के दौरान ड्यूटी में तैनात नेपाल एपीएफ के जवानों से भी वार्तालाप किया एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा पर उनके क्रियाकलाप के बारे में जाना। सीमा भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों के मन में काफी उत्साह एवं देश प्रेम की भावना झलक रही थी।
एसएसबी द्वारा कराये जा रहें भ्रमण का उद्देश्य स्कूल//कॉलेज के छात्र-छात्राओं के मन में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना व अपने देश की सीमा रक्षक बलों के बारे में जानना है। भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को केप (सीएपीई) एवं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपना योगदान देने व मादक पदार्थ के सेवन से बचने के लिए आह्वान किया गया।
इस भ्रमण में वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज थालोड़, मुख्य आरक्षी नारायण प्रसाद मिश्र, एवं अन्य बलकर्मी, कालाराम हाई स्कूल के अध्यापक शम्भू सिंघा, एवं अध्यापिका श्रीमती मौतुसी मंडल उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें