Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 8वीं वाहिनीं खपरैल द्वारा 30 दिवसीय एडवांस्ड ब्यूटिशियन्स और कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 8वीं वाहिनीं खपरैल द्वारा बाहय सीमा चौकी बारामनिरामजोत के कार्यक्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत 30 दिवसीय एडवांस्ड ब्यूटिशियन्स कोर्स और 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिलीगुड़ी महकमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष व मितुल कुमार, 

कमांडेंट 8 वीं वाहिनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया कि एसएसबी का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र के लोगों व उनके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए हर संभव कोशिश करते रहे हैं! 

इसी प्रयास के अंतर्गत कम्पूटर कोर्स के प्रशिक्षण हेतु लोहागढ़, टुकरीया बस्ती, व उसके निकटवर्ती क्षेत्र के 20 युवाओं का चयन किया गया है एवं ब्यूटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण हेतु बारामनिरामजोत व उसके आस-पास के 20 युवतियों का चयन किया गया। इन सभी लोगों को 30-30  दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेंगा। 

हमारा मकसद इन युवा- युवतियों को आत्म-निर्भर बनाना है। इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय बच्चों ने देशभक्ति गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

वहीं सभाधिपति अरुण घोष ने अपने संबोधन में बताया कि 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के द्वारा ब्यूटिशियन एव कंप्यूटर प्रशिक्षण एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र के युवा युवती को आत्म निर्भर बनने में ये कोर्स सहायक सिद्ध होंगे। 

इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट सुखवीर सिंह, निरीक्षक एच् मेघाचंद्र व अन्य बलकर्मियों के अलावा सजनी सुब्बा, मो० इकबाल, पूर्व सभापति व अन्य 150 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने