दिल्ली : दिल्ली AIIMS के चिकित्सकों को मिली बड़ी कामयाबी। AIIMS के चिकित्सकों ने छाती और पेट के ऊपरी हिस्से से आपस में जुड़ी दो जुड़वां बहनों ऋिद्धि और सिद्धि को सकुशल अलग करने में सफलता हासिल की है।
उत्तर प्रदेश के बरेली की दीपिका गुप्ता जब चार महीने की गर्भवती थीं। तभी उन्हें पता चल गया था कि उनके गर्भ में छाती और पेट से आपस में जुड़े जुड़वां बच्चे पल रहे हैं।
जिन्हें आठ जून को नौ घंटे तक चली सर्जरी के बाद एक दूसरे से अलग किया गया। दोनों बच्चियों का पहला जन्मदिन बड़े धूम धाम से अस्पताल में ही मनाया गया।
#Delhi #AIIMS #Twins #twinsisters #surgery #delhiaimms
एक टिप्पणी भेजें