खोरीबाड़ी : बारिश के मौसम में एक बार फिर हाथियों ने खोरीबाड़ी प्रखंड के टेपूजोत इलाके में उत्पात मचाते हुए तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे टुकुरिया झाड़ जंगल से दो हाथी आये और इलाके में उत्पात मचाने लगे। तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया साथ ही भंडारित धान को भी नुकसान पहुंचाया।
हालांकि लोग बाल बाल बच गए। इस घटना से इलाके के लोग काफी आतंकित है। वहीं घटना की खबर सुनकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के उप सभाधिपति रामा रेशमी एक्का और महकमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान महकमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि तत्काल प्राथमिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। हरसंभव सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा की इलाके में हाथियों के तांडव को देखते हुए वन विभाग से संपर्क कर मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की व्यवस्था की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें