Breaking News

Breaking News
Loading...

 

फिर भारत - नेपाल सीमा के पानीटंकी में अवैध रूप में आए एक चायनीज नागरिक गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : एसएसबी 41वीं बटालियन भारत - नेपाल सीमा के पानीटंकी पोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दैनिक तलाशी के दौरान नेपाल से अवैध रूप में आए एक चायनीज नागरिक को हिरासत में लिया है। 

हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम योंगजिन पेंग (39) है, जो चीन के वेइहाई फेंग का रहने वाला है। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी 41 नंबर बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों को फर्जी नेपाली पासपोर्ट दिखाकर नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय संदेह हुआ। 

पूछताछ के बाद उसके पास से चीनी दस्तावेज और विभिन्न चीनी सामग्रियां बरामद की गईं। बाद में गिरफ्तार चायनीज नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। उक्त चायनीज नागरिक को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तार चीनी नागरिक को 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने