Breaking News

Breaking News
Loading...

 

गोरशाजोत स्थित वैधनाथ आंगनबाडी केंद्र का भवन जर्जर होने के कारण अन्य स्थान पर बच्चे पढ़ने को विवश।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के गोरशा जोत स्थित वैधनाथ आंगनबाडी केंद्र का भवन जर्जर होने के कारण अन्य स्थान पर बच्चे पढ़ने को विवश है। 

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल का बुनियादी ढांचा पूरी तरह टूट चुका है। लेकिन सरकार या प्रशासन बेखबर है। बच्चे भवन के जगह सड़क पर पढ़ाई कर रहे हैं। जो की बड़े घटना घट सकती है। बताया की उक्त भवन तकरीबन 8 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। 

बरसात में भी आंगनबाडी केंद्र किसी तरह सड़क पर ही चल रहा है, साथ ही रसोई घर का भी हालत जर्जर है। मद्देनजर बगल के स्थानीय लोगों के घर में खाना बनाना पड़ता है। 

अभिभावकों का मानना है कि स्कूल का बुनियादी ढांचा जर्जर होने के कारण उन्हें कभी भी बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में खोरीबाड़ी सीडीपीओ दाबा दोरजी शेरपा ने कहा, प्रखंड में कुछ आंगनबाडी केंद्रों की स्थिति खराब है, 

लेकिन मैंने उनकी सूची डीडीओ को भेज दी है।हालांकि, खोरीबारी बीडीओ निरंजन बर्मन ने कहा, सीडीपीओ से सूची मिल गई है, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फंड आने के बाद समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने