Breaking News

Breaking News
Loading...

 

विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर खोरीबाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

खोरीबाड़ी : विश्व मानव तस्करी दिवस से पहले, समाज में महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने और आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्धेश्य से दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर ने शुक्रवार को खोरीबाड़ी के सबुज संघ क्लब मैदान में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया। 

इससे पूर्व जागरूकता बढ़ाने के लिए खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय से रैली निकाली गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर के संयोजक कौशिक राय चौधरी ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए यह जागरूकता शिविर लगाया गया। 

इस वर्ष टेक्नोलॉजी के उपयोग और दुरुपयोग की थीम पर काम किया जा रहा है। इस दिन कैंप में कंचनजंगा उद्धार सेंटर के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने