नक्सलबाड़ी : मुहर्रम के मौके पर शनिवार की सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष उपस्थित थे। वहीं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
नक्सलबाड़ी में कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया गया। इस अवसर पर जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान या हसन या हुसैन से इलाका गूंजता रहा।
वहीं जुलूस के दौरान लाठियों से करतब भी दिखाते नजर आए। बताया की मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। ये महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है ।
एक टिप्पणी भेजें