खोरीबाड़ी : विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस 30 जुलाई को समाज में महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने और आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए दार्जिलिंग सिनी की ओर से इंडो नेपाल स्थित पानीटंकी कस्टम कार्यालय के सामने विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया।
खोरीबाड़ी ब्लॉक की नेपाल सीमा पर वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाए गए। इस दिन संस्था के जिला समन्वयक महेंद्र गुप्ता ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए यह जागरूकता शिविर लगाया गया है।
कार्यक्रम में एसएसबी इंस्पेक्टर, पानीटंकी पुलिस पोस्ट ओसी, कस्टम अधिकारी, रानीगंज पानीसाली जीपी प्रधान, पानीटंकी टोटो एसोसिएशन, बस और टैक्सी एसोसिएशन, सिनी जिला समन्वय महेंद्र गुप्ता, फील्ड स्टाफ तारक गोस्वामी उपस्थित थे।
वहीं नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर सिनी की ओर से पाथरघाटा ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर पंचायत के उप प्रधान अंजलि मुक्ता टुडू, नारी शिशु उन्नयन समाज कल्याण उपसमिति पाथरघाटा के संचालिका रेणुका दास, सिनी से कन्हैया कुमार साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें