फांसीदेवा : बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते एक बांग्लादेशी युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। फांसीदेवा प्रखंड के चटहट इलाके के भीमगंज गांव में स्थानीय लोगों ने संदिग्ध एक युवक को घूमते देखा।
इसके बाद संदेह होने पर उसे पकड़ा गया और फांसीदेवा थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आकर युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। फिर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी मोहम्मद शरीफ हुसैन (28) निवासी बासमंगल गांव, थाना कोतवाली, जिला कोमिला, बांग्लादेश का है। इसके बाद आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेज दिया गया।
हालांकि, वह युवक बांग्लादेश से नदी पार कर भारत कैसे आया और इसके पीछे और कौन शामिल है। फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें