नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य के विभिन्न ब्लॉकों की तरह नक्सलबाड़ी में भी कई मांगों को लेकर रैली व धरना-प्रदर्शन किया।
इस दिन नक्सलबाड़ी पानीघाटा मोड़ पर आवास योजना तथा 100 दिनों के बकाया को लेकर केंद्र सरकार के लापरवाह व्यवहार और मणिपुर के सांप्रदायिक दंगों और हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक 2 के नेतृत्व सहित जिले भर के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रखंड अध्यक्ष पृथ्वीश राय ने कहा कि यह आक्रोश रैली केंद्र सरकार के असहयोग और विभिन्न योजनाओं की राशि रोके जाने के विरोध में निकाली गयी।
Post a Comment