Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नशा मुक्त अभियान का आयोजन।

दर्जिलिंग : एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल की वाहय सीमा चौकी ई कंपनी पशुपति फाटक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। 

जिसमें  कुल 90 लोगों ने इस का लाभ उठाते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान डॉ. कौशलेन्द्र कुमार जीडीएमओ एसएसबी 8वीं वाहिनी और निरीक्षक सामान्य- बुधा राम देवसी उपस्थिति रहे। 

कार्यक्रम में पशुपतिफाटक के आस-पास की स्थानीय जनता  ने स्वास्थ्य जांच करवाई युवा वर्गों को नशा के बारे में विशेष ध्यान में रखते हुए उपस्थित चिकित्सक ने इसका शरारिक व मानसिक दुसप्रभाव के बारे में बताया तथा कैसे विभिन्न खेल कूद एवं शारीरिक गतिविधिओं में समय देने से ड्रग्स से दूर रहने में मदद मिलता हैं। 

कार्यक्रम में पशुपति फाटक एरिया को कैसे ड्रग्स मुक्त बनाए इस के बारे में भी चर्चा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक युवा वर्गों , व्यापारी वर्ग को नशे के प्रति रोकथाम करने के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया। 

तथा स्कूली बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए अपील किया गया। एसएसबी द्वारा सीमांत क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजाना को समय-समय पर आयोजन किया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने