Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 8वीं बटालियन द्वारा एक माह तक चलने वाले ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन।

नक्सलबाड़ी : 8वीं वाहिनी एसएसबी खपरैल द्वारा शुक्रवार को बाहय सीमा चौकी बारामनिरामजोत में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत 30 दिवसीय एडवांस्ड ब्यूटिशियन्स कोर्स और 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का समापन मुख्य अतिथि अरुण घोष सभाधिपति सिलीगुड़ी साथ में मितुल कुमार कमांडेंट 8 वीं वाहिनी एवं श्रीमती सजनी सूब्बा नक्सलबाड़ी के द्वारा किया गया

इस अवसर पर उप कमांडेंट योगेश कुमार सैनी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि व अन्य माननीयों का खादा पहनाकर स्वागत किया गयाI इसके उपरांत कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया कि एसएसबी का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र के लोगों व उनके बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए हर संभव कोशिश करते रहेI 

इसी प्रयास के अंतर्गत कंप्यूटर कोर्स के प्रशिक्षण हेतु लोहागढ़, टुकरीया बस्ती व उसके निकटवर्ती क्षेत्र के 20 युवाओं का चयन किया गया है एवं ब्यूटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण हेतु बारामनिरामजोत व उसके आस-पास के 20 युवतियों का चयन किया गया। इन सभी लोगों को 30-30  दिनों का प्रशिक्षण दिया गयाI हमारा मकसद इन युवा- युवतियों  को आत्म-निर्भर बनाना है 

और इसी प्रयास में आज सिलिगुरी मेट्रो क्लब द्वारा  04 युवतियों का चयन ब्यूटिशियन के पद पर किया गया और 04 युवतियों  अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भारत नेपला सीमावर्ती क्षेत्र मे यथा कारगिल चौक, बारामनीरामजोत, पानीटंकी, ठाकुरगंज में खोलने जा रही हैI यह आठवीं वाहिनीं द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के महिलाओं को आत्म - निर्भर बनाने के दिशा में एक बहुत बड़ी सफलता हैI 

साथ ही इस कार्यक्रम में लोहागढ़ व बारामनिरामजोत क्षेत्र के स्कूल व स्पोर्ट क्लबों को खेल-कूद कि सामाग्री वितरण की गयीI इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा ना करने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय बच्चों ने देशभक्ति गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित अरुण कुमार घोष सभाधिपति ने अपने संबोधन में बताया कि 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के द्वारा ब्यूटिशियन एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र के युवा युवती को आत्म निर्भर बनने में ये कोर्स सहायक सिद्ध हो रहे है। उन्होंने 04 युवतियों को सिलीगुड़ी मेट्रो क्लब द्वारा प्रस्तावित जॉब हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया 

एव नए ब्यूटी पार्लर खोल रहे सभी युवतियों को शुभकामनाए दी। इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट सुखवीर सिंह, बैंक मैनेजर नक्सलबाड़ी अन्य बलकर्मियों के अलावा 150 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने