Breaking News

Breaking News
Loading...

 

भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन।

खोरीबाड़ी : मंगलवार को भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम दैनिक जागरण सिलीगुड़ी के तत्वाधान में भारत नेपाल सीमा चौकी गौरसिंहबस्ती (पानीटंकी) में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया। 

जहाँ शारदा विद्या मंदिर नक्सलबाडी, लाइम लाइट हाई स्कूल बागडोगरा की छात्रायें, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी, मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी एवं इनर व्हील क्लब सिलीगुड़ी की महिला सदस्यों ने सैनिक भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी और उनके सुखद भविष्य की कामना की। 

जहाँ जवानों ने भी उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वही एसएसबी के पाइप बैंड ने देशभक्ति व सदाबहार गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचआर बारोट उप महानिरीक्षक (कार्यवाहक महानिरीक्षक) सीमान्त मुख्यालय सिलिगुडी ने सर्वप्रथम सभी को रक्षा पर्व की बधाईयां दी और पर्व के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में अनेक पर्व मनाए जाते हैं, परंतु रक्षाबंधन ही एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे विश्व में व्यापक तथा लोकप्रियता का रूप धारण कर चुका है, 

यह पर्व जाति धर्म वर्ण और भाषा की परिधि को तोड़कर आज भी सर्वमान्य और लोकप्रिय है, प्रत्येक मनुष्य के अंदर रक्षा और मर्यादा का बीज शास्वत अवस्था में होता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के पीछे केवल शारीरिक रक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि संकल्पों के बंधन का भाव भी समाया होता है। 

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एच आर बारोट उप महानिरीक्षक (कार्यवाहक महानिरीक्षक) सीमान्त मुख्यालय सिलिगुडी, नवीन कुमार राय 2IC, कार्यवाहक कमांडेंट 41 वीं वाहिनी, रवि रंजन उप कमांडेंट, गौरी शंकर रॉय उप कमांडेंट सीमान्त मुख्यालय सिलिगुडी, दैनिक जागरण सिलीगुड़ी के जनरल मैनेजर शुभाशीष जय हलदर, शारदा विद्या मंदिर नक्सलबाडी के प्राचार्य, एपीएफ नेपाल के अधिकारी, 

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी, मारवाड़ी यूवा मंच सिलीगुड़ी, इनर व्हील क्लब सिलीगुड़ी के कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमे सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, 

क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा एवं 41 वीं वाहिनी रानीडंगा के बीच खेला गया जहाँ रोमांचक वॉलीबॉल फाइनल मैच क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा व 41 वीं वाहिनी के बीच खेला गया जिसमें क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा ने 2:1 से जीत दर्ज की वही Tug of War प्रतियोगिता में सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी विजेता रहा।

Post a Comment

और नया पुराने