Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नेपाल के नये कानून से पानीटंकी के व्यवसायो ने किया विरोध प्रदर्शन।

खोरीबाड़ी : नेपाल के नये कानून से पानीटंकी के व्यवसायी संकट में हैं। उसी के चलते आज व्यापारियों ने पानीटंकी में विरोध प्रदर्शन किया। 

शुक्रवार को पानीटंकी  व्यवसाई संघ ने भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। 

व्यापारियों का दावा है कि इस कानून के कारण बाजार में खरीदारों की संख्या कम हो गई है। इसके चलते दुकानदारों की दुकानें लगभग बंद हैं, इसलिए व्यापारी इस समस्या का जल्द समाधान चाहते हैं। 

पानीटंकी व्यवसाई संघ के संयुक्त सचिव दीपक चक्रवर्ती ने कहा इस कानून के लिए हमारा व्यवसाय खत्म हो गया है। मैं चाहता हूं कि यह पहले जैसा सामान्य हो। 

मैं इस मांग से अपने सांसद और गृह मंत्री को अवगत कराऊंगा। आखिरकार 2 घंटे बाद व्यापारियों ने सड़क जाम हटा लिया।

Post a Comment

और नया पुराने