नक्सलबाड़ी : माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चाय बागान श्रमिकों को पट्टा दिए जाने की सूचना मिलने के बाद, दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पन्नम्बलम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सिलीगुड़ी महकमा के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक की।
शुक्रवार को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय में काउंसिल हुई। प्रत्येक बागान से जुड़े चाय श्रमिकों के नाम दर्ज किये जायेंगे। मालूम हो कि यह पट्टा अगले सितंबर माह के पहले सप्ताह से वितरित किया जायेगा।
इसके अलावा 11 लाख रुपये की लागत से नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कार्यालय का सोलर लाईट पैनल उद्घाटन जिलाधिकारी एवं नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष ने किया।
इसके अलावा डेंगू से बचाव के लिए आज से सिलीगुड़ी महकमा में गप्पी मछली छोड़ी गयी है। दयाराम जोत जलाशयों में गप्पी मछली छोड़े जाने के समय दार्जिलिंग के जिलाधिकारी और कई अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें