खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना के पानीटंकी चौकी की पुलिस द्वारा छापेमारी में ब्राउन शुगर के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति पानीटंकी हबलदार बस्ती निवासी चंदन बर्मन (33) बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पानीटंकी रेलगेट इलाके में संदिग्ध एक चार पहिया वाहन को रोका गया। उक्त वाहन से तलाशी के दौरान 132 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
इसके बाद ब्राउन शुगर सहित वाहन को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर को खोरीबाड़ी थाने लाया गया। खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें