नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत बाबूपाड़ा के खेमची नदी से एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में हलचल मच गया।
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह बाबूपाड़ा स्थित खेमची नदी में स्थानीय लोगों ने एक नवजात शिशु का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाने को दी गई।
सुचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच नवजात के शव को बरामद किया। नवजात के शव को कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए।
पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
नक्सलबाड़ी थाना पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नवजात का शव नदी में कैसे आया।
एक टिप्पणी भेजें