खोरीबाड़ी : एसएसबी पानीटंकी समवाय के सुरक्षाकर्मियों ने गुप्त सूचना के तहत चेकिंग के दौरान संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो महिला तथा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए तीनों का नाम हरी प्रसाद निरोला ( 41), रिया लिंबू (25) तथा कल्पना लिंबू (45) तीनों जिला - सुनसरी नेपाल का रहने वाला है।
जानकारी अनुसार पानीटंकी में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेकिंग के क्रम में नेपाल जा रहे संदिग्ध दो महिला तथा एक व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया। तलाशी में कुल 29 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
मद्देनजर बरामद ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए तीनों को हिरासत में लिया गया। एसएसबी द्वारा जब्त संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिए तीनों को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें