खोरीबाड़ी : दुर्गा पूजा पहले भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी ने पिडब्लू से विदेशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम इंद्रनील सरकार और सैकत टुडू है।
पकड़े गए दोनों आरोपी मालदह का रहने वाला बताया गए। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदह के दोनों व्यक्ति मालदह से यूएसए के एक पिस्टलव दो जिंदा कारतूस के साथ खड़ीबड़ी किसी को डिलीवरी करने के लिए आ रहे थे।
लेकिन इससे पहले ही एसएसबी ने पकड़ लिया। गुरुवार की शाम सात बजे एसएसबी ने विदेशी पिस्टल व दोनो कारतूस को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी पुलिस के अनुसार
एसएसबी ने विदेशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को सौंपा है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें