Breaking News

Breaking News
Loading...

पथश्री प्रोजेक्ट में फिर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण की शिकायत।

खोरीबाड़ी : पथश्री प्रोजेक्ट में फिर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण की शिकायत। खोरीबाड़ी ब्लॉक के रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत में जमातुल्लाह जोत से कोंगारपुर तक 3 किमी सड़क खराब गुणवत्ता का होने के कारण स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

निवासियों ने शिकायत की 51 लाख 23 हजार 615 रुपये की लागत से बेहद घटिया सामग्री इस्तेमाल कर सड़क बनाई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने शिकायत कि सड़क बहुत खराब है, यदि ठेकेदार से शिकायत करते हैं तो ठेकेदार हमे धमकी देता है। 

इस दिन स्थानीय लोगों ने सड़क का काम बंद करने पर ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर काम ठीक से नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। 

हालांकि, सिलीगुड़ी उप-जिला परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने फोन पर कहा कि उन्हें पहले ही इस मामले की शिकायत मिल चुकी है। उन्होंने कहा, "इस मामले की जानकारी एजेंसी को दे दी गयी है। अगर शेड्यूल के मुताबिक काम नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने