खोरीबाड़ी : सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घायल बाइक सवार समेत कुल 4 लोग हैं। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर खोरीबाड़ी में पीडब्ल्यूडी मोड़ से सटे इलाके में घटी, पता चला है कि महिला और उसका पति मंगलवार की शाम सड़क पार कर रहे थे।
उस वक्त तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नक्सलबाड़ी से खोरीबाड़ी लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रही महिला और उसके पती से जा तकराई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और खोरीबाड़ी अस्पताल ले गए, बाद में उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया।
वहीं, महिला की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक महिला की पहचान उत्तर दिनाजपुर निवासी लतिका रॉय दास (27) के रूप में की गई है। और उनके पति अमरेश दास घायल हो गए। मालूम हुआ है कि वह एक स्थानीय चाय फैक्ट्री में काम करता था।
वहीं घायलों में खोरीबाड़ी दोहागुड़ी निवासी छोटन विश्वास, विकास बर्मन, पुलक बर्मन शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर खोरीबाड़ी पुलिस और खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें