बागडोगरा : बागडोगरा में एक बार फिर हाथियों का उत्पात, बागडोगरा के न्यू मोहल्ले में हाथी के हमले से 1 व्यक्ति की मौत, 1 कार क्षतिग्रस्त।
मालूम हो कि आज सुबह एक दंतैल हाथी जंगल से निकलकर बस्ती में घुस आया। बागडोगरा के नया मुहल्ला, भुजियापानी, मुलाइजोत सहित कई गांवों में प्रवेश करने के बाद पीछे खड़े एक व्यक्ति को दंतैल ने पीट दिया।
घायल व्यक्ति को बचाया गया और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिलीप रॉय (45) पेशे से राजमिस्त्री थे।
उधर, नई बस्ती में चलती कार से टकरा गई। घटना के डर से कार चालक कार के अंदर ही बैठ गया। हाथी के जाने के बाद शख्स किसी तरह कार से भाग निकला,
इस दिन हाथी ने बागडोगरा के नया मोहल्ले भुजियापानी गांव में कई घरों में तोड़फोड़ की, वन विभाग के मुताबिक, वन विभाग के कर्मचारी हाथी को वापस जंगल में लाने में कामयाब रहे।
एक टिप्पणी भेजें