Breaking News

Breaking News
Loading...

 

दार्जिलिंग हिल मैराथन को ध्यान में रखते हुए खोरीबाड़ी थाना के तत्वावधान में 4 किलोमीटर की मैराथन आयोजित।

खोरीबाड़ी : 24 दिसंबर को होने वाले दार्जिलिंग हिल मैराथन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को खोरीबाड़ी थाना के संचालन में 4 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। 

खोरीबाड़ी के डुमरिया मोड़ से कदमतला मोड़ तक 4 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में खोरीबाड़ी इलाके के लगभग 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया। 

इस मौके पर खोरीबाड़ी थाने के सब - इंस्पेक्टर गौतम साहा , आईनुल हक , शंकर राय , वसीम बारी समेत और अन्य लोग उपस्थित थे।

 मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम अमल देवनाथ एवं महिला वर्ग में सीमा नायक प्रथम रही। विजेताओं को खोरीबाड़ी थाने की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने