खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी में हाईमार्क्स सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्धघाटन पंचायत समिति के अध्यक्ष रत्ना रॉय सिंह ने किया।
इस मौके पर रानीगंज -पानीशाली ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष तापस मंडल, सदस्य जीबन निमला, युवा तृणमूल कांग्रेस के सचिव असित सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
खोरीबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष रत्ना रॉय सिंह ने बताया कि उत्तर बंगाल विकास विभाग ( एनबीडीडी) की ओर से 18 लाख रुपये की लागत से खोरीबाड़ी में 5 हाईमार्क्स सोलर लाइटें लगाई गई।
रत्ना राय सिंह ने कहा, क्षेत्र में लंबे समय से लाइट की मांग की जा रही है। आज पूरे खोरीबाड़ी ब्लॉक में पांच सोलर लाइट लगाए गये हैं।
उन्होंने बताया खोरीबाड़ी के बतासी हाइ स्कूल में एक ,सिमुलतला में एक ,चक्करमाड़ी में एक ,डुमरिया में एक,दूधगेट में एक सोलर लाइट लगाए गये।
जिसका आज उद्घाटन किया गया। जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं।
एक टिप्पणी भेजें