Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नौ दिवसीय श्रीराम कथा महापुराण विश्वशांति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन।

खोरीबाड़ी : नौ दिवसीय श्रीराम कथा महापुराण विश्वशांति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन दुलालजोत दुग्धेश्वर शिवालय मंदिर पानीटंकी कमिटी की ओर से किया गया है। 

गुरुवार को दुलालजोत दुग्धेश्वर शिवालय मंदिर पानीटंकी से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ कर पूजा अर्चना पश्चात मेची नदी से कलश में जल भरकर पानीटंकी के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। 

भव्य कलश यात्रा में कमिटी के अध्यक्ष मोहन क्षेत्री, सचिव राम कुमार क्षेत्री, जीवन निरोला सहित सैकड़ों महिला श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की जय जयकार से इलाका गुंजमान होता रहा। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कमिटी के जीवन निरोला ने बताया नौ दिवसीय महायज्ञ में श्रीराम कथा का आयोजन है। श्रीराम कथा का वाचन शीतल कृष्ण महाराज जी द्वारा किया जाएगा। 

बताया की श्रीराम कथा सुनने से जीवन धन्य होता है। महायज्ञ के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने