बागडोगरा : अयोध्या में राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी यानी कल राम मंदिर का उद्घाटन होना है।उससे पहले बागडोगरा में राम भक्तों की उत्साह देखने को मिल रही है। आज बागडोगरा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह कमिटी की ओर से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई।
बताया गया है कि बागडोगरा के स्टालिन मोड़ से यह शोभायात्रा निकाली गई, जो बागडोगरा कॉलेज होते हुए स्टालिन मोड़ जाकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा को लेकर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह कमिटी के अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि राम मंदिर कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज बागडोगरा में शोभायात्रा निकाली गई है। कल विभिन्न मंदिरों में पूजा और दीप जलाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें