Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी सर्किल के विभिन्न विद्यालयों में भी पुस्तक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

खोरीबाड़ी : मंगलवार को खोरीबाड़ी सर्किल के विभिन्न विद्यालयों में भी पुस्तक दिवस धूमधाम से मनाया गया। खास बात यह रही कि इस बार हिन्दी माध्यम विद्यालयों में भी सभी विषयों पुस्तकें उपलब्ध थी। 

शिक्षा सत्र 2024 की शुरुआत 2 जनवरी से हो गई है। इस क्रम में सभी विद्यालयों मे सप्ताह ब्यापी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें शिक्षक विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में घूम घूम कर छात्रों की नामांकन करेंगे और ऐसे विद्यार्थियों को खोजेंगे जो अपनी पढाई बीच में छोड़ चुके हैं। 

मंगलवार प्रथम दिन छात्रों को पुस्तक वितरण की गई और अभिभावकों के साथ एक बैठक भी की गई। विद्यार्थियों का प्रथम दिन मुख मीठा कराया गया। अभिभावकों के साथ बैठक कर विभिन्न को तरह की छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई। 

विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय भेजने को लेकर अभिभावकों से आग्रह किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भी सभी छात्रों को दिया गया। रामजनम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया कि नई पुस्तकें प्राप्त कर छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया।

Post a Comment

और नया पुराने