जलपाईगुड़ी : आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों द्वारा हिरण की खोपड़ी समेत दो बार्किंग हिरण के सींग बरामद किए है। साथ ही इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार की शाम को राजगंज के फाटापुकुर इलाके में आमबाड़ी रेंज के रेंज ऑफिसर आलमगीर हक व अन्य वनकर्मि खरीददार बनकर अभियान चलाया और हिरण की खोपड़ी समेत दो बार्किंग हिरण सींग के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही एक स्कूटी भी जब्त किया गया है। हालांकि, जांच के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया है कि एक महीने पहले आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने 6 हिरण के सींगों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
उन सभी से पूछताछ के बाद वन विभाग को एक गिरोह के बारे में पता चला। जिसके बाद से वनकर्मी गिरोह पर लगातार नजर रख रहे थे। इसी तरह बुधवार शाम को वनकर्मियों ने अभियान चलाया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार हिरण की खोपड़ी समेत दो बार्किंग हिरण सींग को अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें