नक्सलबाड़ी : पिकनिक से घर जाते समय तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कल तालाब में डूबने के बाद आज शव बरामद किया गया। 26 जनवरी को नक्सलबाड़ी में चेंगा नदी के किनारे पिकनिक का आयोजन किया गया था और उस पिकनिक से घर लौटने के दौरान व्यक्ति तालाब में डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब में गोता लगाने के दौरान कुछ लोगों ने उसे चिल्लाते हुए देखा, पानी में तलाश करने की कोशिश की लेकिन आज उसका शव बरामद किए गया। कल शाम मोनीराम के जबरा डिवीजन से सटे चेंगा नदी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आज आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।
आपदा प्रबंधन टीम ने मौके से शव बरामद किए. मृतक का नाम रत्ती गोवाला है, जो हातिघिसा के जमीरदारगुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना स्थल पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस, घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें