दार्जिलिंग : एसएसबी 8वीं वाहिनीं के बाहय सीमा चौकी ओकैती के थर्बो उच्च विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि कमांडेंट मितुल कुमार 8वीं वाहिनीं साथ मे मिस श्रेयसी मेती बीडीओ मिरीक,
मनी कुमार प्रधान प्रधानाचार्य, श्रीमती सुलतीन लामा प्रधान रंगभंग गांव , श्री मती सुलेखा लामा प्रधान पहला गांव, श्रीमती जयंती सुब्बा, प्रधान, स्कूलधारा अन्य माननीयों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के उपरांत किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। साथ ही ओकैति के बिचगांव के लिए 2000 लीटर का एक सिंटेक्स वितरण किया गया।
इसके अलावा थर्बो उच्च विद्यालय को 01सैनिटरी डिस्ट्रीब्यूटर मशीन, 01सैनिटरी डिस्पोजल मशीन व 1000 सैनिटरी पैड वितरित किया गया। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 35 युवतियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद थर्बों उच्च विद्यालय में
“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम में आए सभी माननीयों ने भाग लिया| कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक कमान्डेंट अन्य बलकर्मियों के अलावा देशबंधु इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अर्पिता बरुआ व अन्य 67 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
एक टिप्पणी भेजें