Breaking News

Breaking News
Loading...

 

आदिवासी विकास विभाग की पहल पर सिलीगुड़ी क्षेत्रीय स्तरीय एकांक नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

खोरीबाड़ी : पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी विकास विभाग की पहल पर सिलीगुड़ी क्षेत्रीय स्तरीय एकांक नाटक प्रतियोगिता खोरीबाड़ी में शुरू हुई। सिलीगुड़ी उपजिला परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने मंगलवार को खोपलासी के बिन्नाबाड़ी खोरीबाड़ी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

सहायक सभापति रोमा रेशमी एक्का, मोहकुमा परिषद के एइओ अरविंद घोष, किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी पंचायत समिति अध्यक्ष रत्ना राय सिंह समेत खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव उपस्थित थे। इस दिन सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के कुल 9 समूह आदिवासी भाषाओं में नाटक प्रस्तुत करेंगे 

सभाधिपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठाए जाते हैं। यह आयोजन हर साल होता है इस आयोजन में शाम को भीड़ अधिक होती है। 

दूसरी ओर, सिलीगुड़ी उपजिला परिषद के विपक्षी नेता अजय ओराओ ने कहा कि अगर सही ढंग से अभियान चलाया जाता, तो लोग जुटते उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

और नया पुराने