Breaking News

Breaking News
Loading...

 

सशस्त्र सीमा बल कि 8वीं वाहिनीं द्वारा अवैध शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार ।

सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल कि 8वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी छब्बिसे ने दिनांक 05/01/2024 को दैनिक गस्त के दौरान भारतीय सीमा से नेपाल की तरफ अवैध रूप से ले जाया जा रहा सिक्किम निर्मित शराब की 312 बोतल के साथ एक मारुती वैन (गाड़ी) संख्या डब्लूबी -74 -ई -5089, साथ में 01 तस्कर को सीमा स्तंभ 72/01 के नजदीक से पकड़ा गया। 

वहीं दूसरी तरफ समवाय पशुपतिफाटक द्वारा भी सुबह तक़रीबन 06 बजे नाका के दौरान एसएसबी के जवानों ने 24 बोतल सिक्किम निर्मित शराब जब्त किया। पकड़े गये तस्कर व जब्त किये गए शराब व गाड़ी को कस्टम कार्यालय सुखिया पोखरी को सुपुर्द किया गया। 

सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ-साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गस्ती करती रहती है ताकि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने