सिलीगुड़ी। सोमवार को सशस्त्र सीमा बल, अंतर सीमान्त क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी ने परेड की सलामी लेकर किया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही है जिनको दो ग्रुपों में बाँटा गया है ग्रुप-ए में, सीमान्त लखनऊ, सीमान्त रानीखेत, सीमान्त सिलीगुड़ी एवं बल मुख्यालय नई दिल्ली एवं ग्रुप बी में सीमान्त तेजपुर, सीमान्त गुवाहाटी, सीमान्त पटना, व अकादमी भोपाल है।
क्रिकेट प्रतियोगिता 12 फरवरी से 16 फरवरी तक तोरसा ग्राउंड रानीडंगा एवं नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी सिलीगुड़ी मैदान में खेली जाएगी। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी ने परेड की सलामी लेकर प्रतियोगिता के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की। जहाँ महोदय ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियों को शुभकामनाये दी एवं सभी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का पहला लीग मैच आज तोरसा ग्राउंड में ग्रुप-ए में सीमान्त सिलीगुड़ी एवं रानीखेत सीमान्त के बीच खेला गया जहाँ सीमान्त सिलीगुड़ी विजेता रहा। दूसरे चरण में सीमान्त लखनऊ ने बल मुख्यालय नई दिल्ली को 7 विकेट से हराया। वही ग्रुप बी का मैच एनबीयू ग्राउंड सिलीगुड़ी में अकादमी भोपाल बनाम सीमान्त पटना के बीच हुआ जहाँ सीमान्त पटना विजेता रहा। दूसरे चरण का मैच सीमान्त तेजपुर बनाम सीमान्त गुवाहाटी के बीच खेला गया जिसमे सीमान्त तेजपुर ने 01 विकेट से जीत दर्ज की।
इस समारोह में अतिथियों के साथ एस.एस.बी परिवार के सदस्य, बच्चे, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा और 41वीं वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यक्रम के गवाह बने। मंजीत सिंह पड्डा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, डी.बी सोनार, डीआईजी, शिव दयाल, डीआईजी, अशोक कुमार ठाकुर, डीआईजी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, एवं एस.एस.बी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें